दशहरा के मौके पर वाहन चालकों व मालिकों के लिए एक अच्छी खबर है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जारी कीमतों के अनुसार आज पेट्रोल में 24 पैसे और डीजल के दामों में 10 पैसे की राहत दी गई है. जिसके बाद दिल्ली में उपभोक्ताओं को पेट्रोल 82.38 प्रति लीटर और डीजल 75.48 प्रति लीटर की दर से मिलेगा.
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल पर 24 पैसे तो डीजल पर 11 पैसे की राहत दी गई है जिसके बाद पेट्रोल 87.84 प्रति लीटर और डीजल 79.13 प्रति लीटर की दर से मिलेगा.
इससे पहले गुरुवार को भी पेट्रोल 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 11 पैसे प्रति लीटर घटी थी. वहीं बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं थी.
और पढ़ें: GPF की ब्याज दर बढ़कर हुई 8%, PPF के बराबर ही मिलेगा ब्याज
वहीं, चारों महानगरों में डीजल गुरुवार को क्रमश: 75.58 रुपये, 77.43 रुपये, 79.24 रुपये और 79.93 रुपये प्रति लीटर था.
उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है. न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई का भाव गुरुवार को 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया.
वहीं, ब्रेंट क्रूड भी इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर 80 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसला. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अमेरिका में तेल का भंडार बढ़ने की रिपोर्ट के बाद लुढ़का है.
अमेरिकी एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी ईआईए के अनुसार, पिछले सप्ताह अमेरिकी में कच्चे तेल के भंडार में 65 लाख बैरल का इजाफा हुआ और तेल का भंडार 41.61 करोड़ बैरल हो गया.
और पढ़ें: भारत में 2018 के पहले छह महीने में आया 22 अरब डॉलर का FDI: UN
दशहरा का अवकाश होने के कारण गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में दिन के सत्र के दौरान कारोबार बंद रहा. हालांकि शाम और देर रात के सत्र के दौरान कारोबार खुला रहेगा.
Source : News Nation Bureau