इस त्यौहारी सीजन में आम आदमी की जेब के लिए के राहत की खबर है, देश में लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का सिलसिला जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82 रुपये प्रति लीटर से कम हो गया है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 25 पैसे की कटौती की गई जिसके बाद पेट्रोल का दाम घटकर 81.74 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल पर भी 17 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. रविवार को दिल्ली में डीजल का दाम 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
इससे पहले शनिवार को पेट्रोल का दाम 39 पैसे घटकर 81.99 रुपये प्रति लीटर हो गया था, जबकि डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी आई थी. शनिवार को डीजल का भाव दिल्ली में 75.36 रुपये प्रति लीटर था.
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को पेट्रोल का दाम 25 पैसे घटकर 87.21 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 18 पैसे की कमी के साथ 78.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
Petrol & diesel prices in #Delhi are Rs 81.74 per litre (decrease by Rs 0.25) and Rs 75.19 per litre (decrease by Rs 0.17), respectively. Petrol & diesel prices in #Mumbai are Rs 87.21 per litre (decrease by Rs 0.25) and Rs 78.82 per litre (decrease by Rs 0.18), respectively. pic.twitter.com/cDQSW0Zma4
— ANI (@ANI) October 21, 2018
और पढ़ें: बुरी तरह पिटा शेयर बाजार, एक हफ्ते में 1 फीसदी तक टूट गया
कोलकाता में पेट्रोल 25 पैसे घटकर 83.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल का दाम 17 पैसे की कटौती के साथ 77.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया और 84.96 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा. वहीं, डीजल का भाव 18 पैसे की कटौती के साथ 79.51 रुपये प्रति लीटर हो गया.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है. हालांकि इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय वायदा कारोबार में तेल का भाव सीमित दायरे में रहा, लेकिन पिछले 15 दिनों में कच्चे तेल के दाम में करीब छह डॉलर प्रति बैरल की कमी आई है.
तीन अक्टूबर को आईसीई पर ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया था, जबकि शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड का दिसंबर डिलीवरी सौदा पिछले सत्र के मुकाबले करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
वहीं, घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल का दाम पिछले एक पखवाड़े में 600 रुपये प्रति बैरल से ज्यादा लुढ़का है.
और पढ़ें: Reliance Jio का फिर धमाका : 1 साल तक डाटा और कॉलिंग फ्री, रिचार्ज का पैसा भी मिलेगा वापस
कारोबारी सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का इस महीने समाप्त होने वाला अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबल 10 रुपये की मजबूती के साथ 5,083 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि तीन अक्टूबर, 2018 को इस सौदे का भाव 5,600 रुपये से ज्यादा उछला था.
जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी या मंदी का असर भारत में पेट्रोल या डीजल के दाम पर करीब दो सप्ताह बाद ही दिखता है.
Source : News Nation Bureau