मुंबई में पेट्रोल की कीमत 81.93 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में डीजल रिकॉर्ड स्तर पर

देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.31 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 81.93 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में डीजल रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 81.93 रुपये प्रति लीटर (फाइल फोटो)

Advertisment

देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.31 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई।

सितंबर 2014 के बाद बाद पेट्रोल की कीमत एक बार फिर इतनी ज्यादा बढ़ी है। वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर है।

शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 81.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 69.54 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। वहीं कोलकाता में पेट्रोल 76.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 68.01 रुपये प्रति लीटर पर है।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में वृद्धि को घरेलू बाजारों में बढ़ोतरी का कारण बताया जा रहा है।

सरकारी तेल कंपनियां पिछले साल जून से रोजाना तेल के दामों को निर्धारित करती है।

गौरतलब है कि दक्षिण एशियाई देशों के बीच भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत सबसे ज्यादा है क्योंकि एक्साइज ड्यूटी और वैट के कारण कीमत इतनी बढ़ी हुई रहती है।

बता दें कि अगर अभी सरकार पेट्रोल की कीमत को जीएसटी के सबसे ऊंचे दर वाले स्लैब (18 फीसदी) में भी रखती है तो कीमत करीब 50 रुपये लीटर हो जाएगी।

और पढ़ें: नरोदा पाटिया दंगा: माया कोडनानी बरी, बाबू बजरंगी की सजा बरकरार

Source : News Nation Bureau

mumbai Petrol-Diesel Price Crude Oil Petrol Price in Delhi petrol prices Petrolium
Advertisment
Advertisment
Advertisment