शनिवार को राजधानी दिल्ली समेत देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में स्थिरता देखी जा रही है. बीते शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल 8-9 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ था. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार शनिवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल का भाव क्रमश: 66.19 रुपये प्रति लीटर, 69.27 रुपये, 67.93 रुपये और 69.89 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: मार्च में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.86 फीसदी पर पहुंची, पिछले साल के मुकाबले आई कमी
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.86 रुपये, 78.43 रुपये, 74.88 रुपये और 75.62 रुपये के भाव पर मिल रहा है. वहीं गुरुवार से शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में भी करीब 1 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई थी.
यह भी पढ़ें: इन्फोसिस का निवल मुनाफा चौथी तिमाही में 10.4 फीसदी बढ़ा
विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 71.55 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल भी 64 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर दर्ज किया गया है. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल का अप्रैल वायदा करीब 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 4,452 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. अमेरिकी ऊर्जा विभाग के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक 70 लाख बढ़ा है. अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक बढ़कर 45.66 करोड़ बैरल हो गया है.
Source : News Nation Bureau