देश भर में पेट्रोल के दामों में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट दर्ज की गई. इसी कड़ी में शनिवार को भी पेट्रोल की कीमतों में कटौती की गई है, लेकिन डीजल के दाम स्थिर रहे. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में फिर 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 70.84 रुपये, 72.94 रुपये, 76.47 रुपये और 73.54 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 65.71 रुपये, 67.49 रुपये, 68.81 रुपये और 69.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे.
ये भी पढ़ें- इस साल से बदल जाएगा आपके जीने का तरीका, Google करने जा रहा है ये बदलाव
बता दें कि हर 15 दिन पर कीमतें रिवाइज होने की पुरानी व्यवस्था एक अप्रैल 2002 को शुरू हुई. इसके तहत पिछले 15 दिन में इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव और इंटरनेशनल मार्केट में रुपए की कीमतों के आधार पर कीमतों में यह बदलाव किया जाता था. दरअसल सरकार पेट्रोलिेयम पदार्थों को नियंत्रण मुक्त करना चाहती थी. इसी के चलते पहले हर 15 दिन पर और बाद में रोजना आधार पर कीमतों में बदलाव की व्यवस्था को लागू किया गया.
ये भी पढ़ें- सुहागरात से ठीक पहले दुल्हन को मालूम चली पति की ऐसी सच्चाई, सगाई के वक्त फैमिली ने नहीं दिया था ध्यान
Source : News Nation Bureau