Oil India Profit Of 2021-22: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों ने हाय़ तौबा मचाई. तेल की कीमत में लगातार हुए इजाफे ने आम आदमी की आर्थिक कमर तोड़ दी, वहीं अभी भी जब केंद्रीय सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटा दी है बहुत से शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा बनी हुई है. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल- डीजल को लेकर मुनाफे के आंकड़े आए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑयल इंडिया (Petroleum Business Company Oil India) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 1,630.01 करोड़ रुपये पहुंचा. आईएल (Petroleum Business Company Oil India) के वित्त निदेशक हरीश माधव ने शुक्रवार को जानकारी उपलब्ध करवाई. बताया गया कि पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी (Petroleum Business Company Oil India) का शुद्ध लाभ 847.56 करोड़ रुपये था.
वहीं आंकड़े बताते हैं कि सरकारी तेल कंपनी (Petroleum Business Company Oil India) ने किसी भी तिमाही की तुलना में जनवरी-मार्च में सबसे ज्यादा लाभ कमाया. यह पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही का लगभग दोगुना लाभ था.
ये भी पढ़ेंः Crude Oil के भाव में उबाल, इस बीच जारी हुई Petrol- Diesel की नई कीमतें
कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में 1,741.59 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. वहीं इस बार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,887.31 करोड़ रुपये हुआ जिसे अब तक का किसी भी वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा शुद्ध लाभ माना गया है.
अब कंपनी ने की डिविडेंट की घोषणा
जानकारी मिल रही है कि ओआईएल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पांच रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. बता दें इसी वित्त वर्ष के लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने 9.25 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था. जिसके बाद कुल डिविडेंड 14.25 रुपये प्रति शेयर है.
HIGHLIGHTS
- वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,887.31 करोड़ रुपये
- अब तक का किसी भी वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा शुद्ध लाभ रहा