PNB Q3 Results: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank-PNB) को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर 492.28 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से बैंक को घाटा हुआ है. एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 246.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. वहीं सितंबर तिमाही में बैंक को 507.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.
यह भी पढ़ें: Budget 2020: आम लोगों को सशक्त बनाएगा बजट में लाया गया टैक्सपेयर्स चार्टर
पंजाब नेशनल बैंक की कुल आय 15,967.49 करोड़ रुपये रही
पीएनबी (PNB) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में 15,967.49 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी आय 14,854.24 करोड़ रुपये थी. बैंक ने आलोच्य तिमाही में फंसे कर्ज के एवज में 4,445.36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह राशि 2,565.77 करोड़ रुपये रही थी. एकीकृत आधार पर बैंक को 2019-20 की तीसरी तिमाही में 501.93 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 249.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट पर भ्रम फैलाने की कोशिश की गई, नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान
एकीकृत आधार पर आलोच्य तिमाही में आय 16,211.24 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 15,104.94 करोड़ रुपये थी. बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में सकल कर्ज का कम होकर 16.30 प्रतिशत रही. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 16.33 प्रतिशत थी. बैंक का शुद्ध एनपीए (फंसा कर्ज) आलोच्य तिमाही में घटकर 7.18 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 8.22 प्रतिशत थी.