FedEx New CEO: दुनिया की बड़ी एयर कुरियर कंपनी फेडएक्स को इसका नया सीईओ मिल गया है. लगभग 6 लाख कर्मचारियों को अब से नए सीईओ भारत के राज सुब्रमण्यम लीड करेंगें. राज सुब्रमण्यम फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ को रिप्लेस करेंगे. बता दें एयर कुरियर कंपनी फेडएक्स कंपनी में फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ का कार्यकाल इस साल 1 जून को खत्म होने जा रहा है. कंपनी ने राज सुब्रमण्यम को नया सीईओ नियुक्त किया है. राज सुब्रमण्यम भारत से हैं.
यह भी पढ़ें: PM Kisan में फर्जी तरीके से डकारा है पैसा, जाना पड़ेगा जेल, फटाफट ऐसे लौटाएं रकम
केरल से तालुक्क रखते हैं राज सुब्रमण्यम
कंपनी में नए सीईओ का कार्यभार संभालने वाले सुब्रमण्यम केरल के तिरुवनंतपुरम से तालुक्क रखते हैं और टेनेसी के मेम्फिस में रहते हैं. राज सुब्रमण्यम आईआईटी-मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुके हैं. राज सुब्रमण्यम ने अपनी मास्टर की डिग्री सायराक्यूज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में प्राप्त की है. साल 2020 में राज सुब्रमण्यम दुनिया की बड़ी एयर कुरियर कंपनी फेडएक्स में शामिल हो चुके थे. वहीं प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग अफसर बनने से पहले सुब्रमण्यन फेडेक्स एक्सप्रेस के प्रेसिडेंट और सीईओ थे. कॉर्पोरेट दुनिया में राज सुब्रमण्यम के योगदान के लिए आईआईटी-मुंबई से उन्हें सम्मान भी प्राप्त है.
HIGHLIGHTS
- राज सुब्रमण्यम साल 2020 में कंपनी में शामिल हुए थे
- राज सुब्रमण्यम इस साल 1 जून को अपना कार्यभार संभालेंगे