/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/02/market-closed-17.jpg)
Ram Navami 2020: आज बंद रहेंगे बाजार( Photo Credit : फाइल फोटो)
Ram Navami 2020:राम नवमी के उपलक्ष्य पर आज यानि गुरुवार (2 अप्रैल) को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) और कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) में कामकाज बंद रहेगा. इसके अलावा फॉरेक्स (करेंसी) में भी कामकाज नहीं होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूर्व की ही तरह शुक्रवार (3 अप्रैल) को खुलेंगे. देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) में भी शुक्रवार को अब कामकाज होगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के सामने पैदा हो सकता है खाने का संकट
बुधवार को 1,203 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,203.18 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 28,265.31 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 343.95 प्वाइंट की गिरावट के साथ 8,253.80 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: एयर इंडिया (Air India) के लिए बोली की तारीख 30 अप्रैल से आगे बढ़ा सकती है मोदी सरकार
शुरुआती कारोबार में 36.84 प्वाइंट बढ़कर खुला सेंसेक्स
बुधवार को शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 36.84 अंकों की बढ़त के साथ 29,505.98 पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 13.65 अंकों की कमजोरी के साथ 8,584.10 पर खुला था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us