रतन टाटा (Ratan Tata) ने 18 साल के इस लड़के की कंपनी में खरीदा 50 फीसदी हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रतन टाटा ने मुंबई की जेनरिक आधार (Generic Aadhar) की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. बता दें कि इस कंपनी को सिर्फ 18 साल का एक लड़का चला रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Ratan Tata

रतन टाटा (Ratan Tata)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा (Ratan Tata) के ताजा फैसले को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रतन टाटा ने मुंबई की जेनरिक आधार (Generic Aadhar) की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. बता दें कि इस कंपनी को सिर्फ 18 साल का एक लड़का चला रहा है. यह कंपनी दवाओं की बिक्री का काम करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनरिक आधार खुदरा दुकानदारों की तुलना में कम कीमत पर दवाओं की बिक्री करती है.

यह भी पढ़ें: Sensex Open Today: सेंसेक्स में 600 प्वाइंट की जोरदार तेजी, रिलायंस 2 फीसदी से ज्यादा उछला

16 साल की उम्र में शुरू किया था जेनरिक आधार
मुंबई के 18 साल के देशपांडे का कहना है कि उन्होंने इस स्टार्टअप को 16 साल की उम्र में शुरू किया था. रतन टाटा ने इस स्टार्टअप में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. हालांकि देशपांडे ने 50 फीसदी हिस्सेदारी की खरीद के लिए कितनी पूंजी मिलेगी इसको लेकर खुलासा नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रतन टाटा करीब 3 से 4 महीने से देशपांडे के प्रस्ताव पर विचार कर रहे थे. देशपांडे रतन टाटा को बतौर बिजनेस पार्टनर बनाने को लेकर काफी उत्साहित थे.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 8 May 2020: जानकार आज जता रहे हैं सोने-चांदी में तेजी का अनुमान, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

रतन टाटा ने निजी तौर पर खरीदी हिस्सेदारी
देशपांडे का कहना है कि रतन टाटा ने 2 दिन पहले ही जेनरिक आधार में 50 फीसदी हिस्सेदारी को खरीदा है और इस समझौते की औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रतन टाटा ने इस कंपनी ने अपना निजी निवेश किया है. टाटा समूह का इस डील से कोई भी लेना देना नहीं है. बता दें कि रतन टाटा पहले भी इस तरह के निवेश कर चुके हैं. रतन टाटा OLA, क्योरफिट, अर्बन लैडर, Paytm, स्नैपडील, लेंसकार्ट और Lybrate में पहले निवेश कर चुके हैं. मौजूदा समय में जेनरिक आधार सालाना 6 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का दावा करती है.

Tata Group Ratan tata TATA SONS generic medicine Arjun Deshpande Generic Aadhar Pharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment