भारत में गांजा की खेती के लिए रतन टाटा करेंगे सहयोग, कैंसर रिसर्च में मिलेगा लाभ

बॉम्बे हेम्प कंपनी ने काउंसिल ऑफ़ साइंटिफिक और इंडिस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के साथ मिलकर ने देश का पहला ऐसा स्टार्टअप प्रेग्राम शुरू किया है जिसके अंतर्गत गांजा के मेडिकल प्रयोग पर शोध किया जाएगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारत में गांजा की खेती के लिए रतन टाटा करेंगे सहयोग, कैंसर रिसर्च में मिलेगा लाभ

भारत में मेडिकल स्टडी के लिए होगा गांजा उत्पादन

Advertisment

टाटा संस एमेरिटस के अध्यक्ष रतन टाटा और भारत में गुगल के मैनेजिंग एडिटर राजन आनंदन जैसे कई इनवेस्टर ग्रुप ने बॉम्बे हेम्प कंपनी (Bohecho)को मदद देने की पेशकश की है।

बॉम्बे हेम्प कंपनी ने काउंसिल ऑफ़ साइंटिफिक और इंडिस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के साथ मिलकर ने देश का पहला ऐसा स्टार्टअप प्रेग्राम शुरू किया है जिसके अंतर्गत गांजा के मेडिकल प्रयोग पर शोध किया जाएगा।

मुंबई स्थित इस कंपनी ने सीएसआईआर के साथ मिलकर मार्की निवेशकों से गांजा उगाने के लिए 6.25 करोड़ रुपये का बीज उठाया है जिससे कि मिर्गी, ब्रेस्ट कैंसर और प्रशामक देखभाल के लिए मेडिकल स्टडी में प्रयोग किया जा सके।

Bohecho के को-फाउंडर अविनाश पांड्या ने कहा, 'पहले खेप में हमने सीएसआईआर के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में गांजे का उत्पादन शुरू किया है।'

उन्होंने कहा, 'बीज के लिए लिया गया फंड शुरुआत में साइंटिस्ट्स और बिज़नेस के बढ़ाने वाले अधिकारियों को हायर करने के लिए किया जाएगा। हम आगे के रिसर्च के लिए भारत के अलावा दूसरे देशों जैसे नीदललैंड्स से भी लोगों को हायर करेंगे।'

5 टेलिकॉम कंपनियों ने लगाया सरकार को चूना, 14,800 करोड़ रुपये का राजस्व घटाकर दिखाया

Source : News Nation Bureau

Google CSIR Ratan tata cannabis TATA SONS Venture Capital Rajan Anandan BOHECO
Advertisment
Advertisment
Advertisment