Advertisment

RBI का ऐलान: आज से बदल गया ट्रेडिंग का समय, ये रहेंगे बदलाव

RBI Changed Marketing Timings: अभी तक कारोबारियों के लिए मार्केटिंग का समय सुबह 10 बजे से शुरू होता था. वहीं अब नए बदलाव के अनुसार मार्केटिंग का समय 9 बजे से शुरू होकर 3.30 बजे तक जारी रहेगा.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
RBI Changed Marketing Timings

RBI Changed Marketing Timings( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

RBI Changed Marketing Timings:  भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) से बड़ी अपडेट मिल रही है. नई अपडेट मार्केटिंग टाइमिंग को लेकर आ रही है. आरबीई (Reserve Bank Of India) ने बीते रविवार को मार्केटिंग के समय में बदलाव किया है. आरबीआई (Reserve Bank Of India) द्वारा तय किए गए बदलाव सोमवार यानि आज से लागू होंगे. बता दें अभी तक कारोबारियों के लिए मार्केटिंग का समय सुबह 10 बजे से शुरू होता था. वहीं अब नए बदलाव के अनुसार मार्केटिंग का समय 9 बजे से शुरू होकर 3.30 बजे तक जारी रहेगा. आरबीआई ने मार्केटिंग समय को अब 30 मिनट बढ़ा दिया है.

कोरोना को देखकर 7 अप्रैल 2020 को हुआ था बदलाव
दरअसल देश में कोरोना के चलते मार्केटिंग समय में बदलाव किया गया था. यह बदलाव 7 अप्रैल 2020 को आरबीआई (Reserve Bank Of India) की ओर से किया गया था लेकिन कोरोना की स्थिति में पहले से सुधार आने के चलते फिर से पुराना टाइमटेबल लागू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः ट्राई की इस नई सिफारिश से इन टेलीकॉम कंपनियों की होगी मौज 

आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि 'कोविड प्रतिबंध खत्म होने और लोगों की आवाजाही पर लगी पाबंदियां हट जाने तथा दफ्तरों में कामकाज सामान्य होने के चलते वित्तीय बाजारों में कारोबार की शुरुआत सुबह नौ बजे से करने का फैसला किया गया है. अब विनियमित वित्तीय बाजारों के लिए 
उनके महामारी पूर्व समय सुबह 9:00 बजे खुलने का समय बहाल किया जाए.

18 अप्रैल 2022 यानि आज से, रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स, विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स में रेपो आदि सहित विदेशी मुद्रा (FCY)/ भारतीय रुपया (INR) ट्रेडों जैसे RBI (Reserve Bank Of India) विनियमित बाजारों में ट्रेडिंग कोरोना से पहले वाले समय 9:00 बजे सुबह से शुरू होगी. 

HIGHLIGHTS

  • आरबीआई ने बीते रविवार को विज्ञप्ति जारी की
  • कोरोना से पूर्व वाला टाइमटेबल ही फिर से रहेगा
share market update Share Market News RBI News share market today Share Market Update News Share Market Highlights Shaktikant das Latest Share Market News share market news in hindi RBI Alert
Advertisment
Advertisment