KYC उल्‍लंघन को लेकर दो बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि उसने ड्युश बैंक ए.जी. जर्मनी और जम्मू और कश्मीर बैंक लि. पर विभिन्न मानदंडों का उल्लंघन करने को लेकर जुर्माना लगाया है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
KYC उल्‍लंघन को लेकर दो बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना

RBI imposes fine on two bank regarding KYC violations

Advertisment

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि उसने ड्युश बैंक ए.जी. जर्मनी और जम्मू और कश्मीर बैंक लि. पर विभिन्न मानदंडों का उल्लंघन करने को लेकर जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि 5 नवंबर के उसके आदेशों के अनुसार ड्युश बैंक ए.जी. पर 3.01 करोड़ रुपये व जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती

दोनों बैंकों पर लगाया गया यह भारी जुर्माना आरबीआई के इनकम रिकॉगनिशन एंड एस्सेट क्लासिफिकेशन (आईआरएसी), नो योर कस्टमर/एंटी-मनी लांडरिंग (केवाईसी/एएमएल) मानदंडों के उल्लंघन के कारण लगाया गया है.

और पढ़ें : Petrol Pump पर मिलती हैं ये 6 चीजें बिल्‍कुल मुफ्त, न दे तो एक शिकायत पर रद हो जाएगा लाइसेंस

आरबीआई ने यह कार्रवाई बैंकिंग नियम अधिनियम 1949 के तहत की है, जिसे दोनों बैंकों द्वारा शीर्ष बैंक के निर्देशों के पालन करने में विफल रहने पर लागू किया गया है.

Source : PTI

Reserve Bank Of India RBI Penalty Bank KYC Deutsche Bank AG Jammu & Kashmir Bank Ltd
Advertisment
Advertisment
Advertisment