RBI Credit Policy: रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ का लक्ष्य 7 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी किया. रिजर्व बैंक ने जुलाई-सितंबर दौरान महंगाई लक्ष्य 3.1 फीसदी रखा है. RBI ने पहली छमाही में 5.8 फीसदी से 6.6 फीसदी GDP ग्रोथ का अनुमान जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Credit Policy: रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरें 0.35 फीसदी घटाई, सस्ते होंगे होमलोन, पर्सनल लोन
दूसरी छमाही के लिए 7.3 फीसदी से 7.5 फीसदी जीडीपी का लक्ष्य दिया है. 2020 में पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.4 फीसदी रहने का अनुमान है. MPC का ब्याज दरों पर नरम रुख बरकरार है. रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की है, जबकि बाजार को ब्याज दरों में 0.25 फीसदी कटौती का अनुमान था.
यह भी पढ़ें: HDFC Bank ने कर्ज की दर को लेकर किया बड़ा फैसला, ग्राहकों को मिलेगा ये लाभ
रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की
रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार चौथी बार ब्याज दरों में कटौती कर दी है. रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की है. RBI ने रेपो रेट 5.75 फीसदी से घटाकर 5.40 फीसदी कर दिया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जून, अप्रैल और फरवरी में भी ब्याज दरों में कटौती की थी. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 5.50 फीसदी से घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया है. मार्जिनल स्टैंडिंग फेसिलिटी रेट (MSFR) और बैंक रेट 6 फीसदी से घटाकर 5.65 फीसदी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: आज भी सोने-चांदी में तेजी के संकेत, क्या इन भावों पर कर सकते हैं खरीदारी, जानें एक्सपर्ट की राय
MPC के 4 सदस्यों ने 0.35 फीसदी कटौती के पक्ष में वोट दिया
मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के 4 सदस्यों ने 0.35 फीसदी कटौती के पक्ष में वोट दिया. वहीं 2 सदस्यों ने 0.25 फीसदी कटौती के पक्ष में वोट दिया.