बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये का भाव अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. कारोबार की शुरुआत में रुपया 33 पैसे कमजोर होकर 73.24 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था. एक समय तो रुपया 48 पैसे कमजोर होकर 73.41 प्रति डॉलर तक के स्तर पर आ गया था. अंत में रुपया 27 पैसे कमजोर होकर 73.20 के स्तर पर बंद हुआ.
पिछले 10 दिन में रुपये की चाल
-सोमवार को रुपया 43 पैसे कमजोरी के साथ 72.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
-शुक्रवार को रुपया 72.48 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
-गुरुवार को रुपया 72.59 के स्तर पर बंद हुआ था.
-बुधवार को रुपया 72.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-मंगलवार को रुपया 72.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-सोमवार को रुपया 43 पैसे की गिरावट के साथ 72.63 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ.
-शुक्रवार के कारोबार में रुपया 72.20 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
-बुधवार को रुपया 72.37 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
-मंगलवार को रुपया 47 पैसे टूटकर 72.98 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.
-सोमवार को रुपया 70.51 के भाव पर बंद हुआ था.
और पढ़ें : बिना नौकरी बच्चे को होने लगेगी 50 हजार की रेग्युलर इनकम, ऐसे करें प्लानिंग
रुपए की कमजोरी से सेंसेक्स भी टूटा
रुपए की कमजोरी और क्रूड में तेजी के चलते शेयर बाजार बुधवार को फिर से धड़ाम हो गया. आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,843.75 तक गिरा जबकि, सेंसेक्स 35,912 तक टूट गया. बाद में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 550 अंक यानि 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 35,976 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 150 अंक यानि 1.4 फीसदी गिरकर 10,858 के स्तर पर बंद हुआ है.
Source : News Nation Bureau