Advertisment

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को चार निवेशकों से हिस्सेदारी के लिए 30,062 करोड़ रुपये मिले

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपनी डिजिटल इकाई में अब तक कुल मिला कर 25.09 प्रतिशत हिस्सेदारी को विभिन्न हिस्सेदारों को बेचा है. इसके लिए उसने फेसबुक सहित कुल 11 निवेशकों के साथ मिलाकर 1,17,588.45 करोड़ रुपये के सौदे किये हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Reliance Industries RIL

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स (Reliance Jio Platforms) में आंशिक हिस्सेदारीदने का सौदा करने वाले चार अन्य निवेशकों से कुल 30,062 करोड़ रुपये की प्राप्ति हो गयी है. इससे पहले कंपनी ने बताया था कि उसे फेसबुक के साथ जियो प्लेटफार्म्स के शेयर के लिए सौदे का पैसा मिल गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने शनिवार को शेयर बाजार को भेजी गयी सूचना में कहा है कि उसने जियो प्लेटफार्म्स में अपनी 6.13 प्रतिशत हिस्सेदारी को एल कैटरटोन, दि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड, सिल्वर लेक और जनरल एटलांटिक को बेचने का सौदा नक्की कर लिया है.

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने के संकेत, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान

जियो प्लेटफार्म्स की 25.09 प्रतिशत हिस्सेदारी को विभिन्न हिस्सेदारों को बेचा
रिलायंस ने अपनी डिजिटल इकाई में अब तक कुल मिला कर 25.09 प्रतिशत हिस्सेदारी को विभिन्न हिस्सेदारों को बेचा है. इसके लिए उसने फेसबुक सहित कुल 11 निवेशकों के साथ मिलाकर 1,17,588.45 करोड़ रुपये के सौदे किये हैं. कंपनी ने सबसे पहले बड़े निवेशक फेसबुक के साथ सौदा किया. उसने फेसगुक की पूर्णस्वामित्व वाली इकाई जादू होल्डिंग्स एलएलसी से इस सौदे के लिये 43,574 करोड़ रपये प्राप्त किये. कंपनी ने इसके बाद 7 जुलाई को कहा, ‘‘जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड ने जादू होल्डिंग्स को 9.99 प्रतिशत इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये हैं.

यह भी पढ़ें: फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए राहत भरी खबर, पैसा मिलने का रास्ता हुआ आसान

कंपनी ने कहा है कि उसे अब एल कैटरटॉन की इंटरस्टेलर प्लेटफार्म होल्डिंग्स प्रा. लि. ने 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 1,894.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. वहीं जियो प्लेटफार्म्स की 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये दि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड ने 11,367 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कंपनी में सिल्वर लेक की इकाइयों -- एसएलपी रेडवुड होल्डिंग्स प्रा. लि. और एसएलपी रेडवुड को-इन्वेस्ट (डीई) एल.पी. -- ने 2.08 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 10,202.55 करोड़ रुपये लगाए हैं। जियो प्लेटफार्म्स में जनरल अटलांटिक सिंगापुर जेपी प्रा. लि. ने 6,598.38 करोड़ रुपये में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.

Mukesh Ambani Reliance Industries Reliance Jio Reliance Jio Platforms RIL RIL Share Price Reliance Share Price RIL Market Cap
Advertisment
Advertisment
Advertisment