मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) का बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) शुक्रवार को कारोबार के दौरान 14 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार निकल गया. कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर चार प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. कंपनी के अलग से सूचीबद्ध आंशिक चुकता शेयरों का बाजार पूंजीकरण 53,821 करोड़ रुपये है. इस तरह कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण अब 14,07,854.41 करोड़ रुपये हो गया है.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस कंपनियों को शेयर की बिक्री और गिरवी रखने से पहले लेनी होगी मंजूरी
RIL के शेयर में जोरदार उछाल
बीएसई में देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर 4.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,149.70 रुपये पर पहुंच गया. यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है. इससे बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 13,54,033.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 4.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 2,149.90 रुपये पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ा झटका, टमाटर के बाद आलू भी हुआ महंगा, हरी सब्जियों के दाम भी बढ़े
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 191 प्वाइंट गिरकर खुला था सेंसेक्स
शुक्रवार (24 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 190.88 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,949.59 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.5 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,149.95 के भाव पर खुला है. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 230 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 80 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.