Advertisment

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बनाया नया रिकॉर्ड, 10 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

बंबई शेयर बाजार (BSE) में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries-RIL) का बाजार पूंजीकरण तेजी से बढ़ता हुआ 10.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बनाया नया रिकॉर्ड, 10 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries-RIL) का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) बृहस्पतिवार को दस लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया. इस आंकड़े को हासिल करने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बन गई है. बंबई शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेल से लेकर दूरसंचार तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण तेजी से बढ़ता हुआ 10.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी का शेयर मूल्य 0.73 प्रतिशत बढ़कर 1,581.25 रुपये पर पहुंच गया. 

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था में मंदी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान

10 लाख करोड़ के पार पहुंचा RIL का मार्केट कैप
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार उछाल की वजह से गुरुवार को कंपनी के मार्केट कैप में भी ऐतिहासिक बढ़ोतरी देखी गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप अभी तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. बता दें कि रिलायंस के शेयर ने पिछले 1 हफ्ते में 2 फीसदी, 1 महीने में 10 फीसदी, तीन महीने में 24 फीसदी, 9 महीने में 29 फीसदी और एक साल में 40 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.

गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप का चार्ट

यह भी पढ़ें: फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में क्या है अंतर, जानें हर बारीकी

निवेशक की हुई चांदी
बता दें कि अगर रिलायंस इंडस्ट्रीज के IPO में 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी कुल रकम तकरीबन 2.10 करोड़ रुपये हो गई होती. बता दें कि पिछले 42 साल में रिलायंस (RIL) के शेयर ने निवेशकों को 2,09,900 फीसदी का ऐतिहासिक रिटर्न दिया है.

Stock Name  Mkt Cap (Rs. Cr)  Price (Prev. Close)  Sector Name 
Reliance Industries 995,159.90 1,569.85 Oil & Gas
TCS 770,852.40 2,054.30 Software & IT Services
HDFC Bank 699,999.10 1,278.40 Banks
Hindustan Unilever 453,149.30 2,093.25 FMCG
HDFC 403,765.60 2,336.30 Finance
ICICI Bank 326,807.50 505.5 Banks
Kotak Mahindra Bank 309,603.40 1,617.90 Banks
State Bank of India 306,605.00 343.55 Banks
ITC 303,484.40 246.95 FMCG
Infosys 294,965.10 695.75 Software & IT Services
Bajaj Finance 246,916.50 4,118.35 Finance
Bharti Airtel 222,326.80 433.35 Telecom
As per 27.11.2019           SOURCE: www.kediaadvisory.com

सेंसेक्स 140.93 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला
गुरुवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 140.93 प्वाइंट की मजबूती के साथ 41,161.54 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 31.4 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,132.10 के स्तर पर खुला था.

Mukesh Ambani Reliance Industries RIL Reliance Share Price Reliance Market Cap
Advertisment
Advertisment