Reliance Jio GigaFiber Broadband : 500 रुपये से करें शुरुआत, इतने महीने मिलेगी फ्री सेवा

कंपनी का लक्ष्य 5 करोड़ घरों तक पहुंचना है, जहां रजिस्ट्रेशन ज्यादा वहां मिलेगी पहले सुविधा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Reliance Jio GigaFiber Broadband : 500 रुपये से करें शुरुआत, इतने महीने मिलेगी फ्री सेवा

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

Reliance industries की वार्षिक बैठक में Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड का ऐलान किया था. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गई थी. लेकिन अब इसे 2019 में लॉन्च किया जाएगा. इस ब्रॉडबैंड को अभी परखा जा रहा है. परखने के बाद ही इसे व्यावसायिक रूप से लॉन्च किया जाएगा.बताया जाता है कि इसका लक्ष्य शुरू में 1100 शहरों में उपलब्ध कराना है. जिसमें 5 करोड़ घरों तक पहुंचना है. सबसे पहले बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, लखनऊ, कानपुर, रायपुर, नागपुर, मेरठ, राजकोट, श्रीनगर, अमृतसर, पटना, इलाहाबाद, रांची, जोधपुर, कोटा, इंदौर, ठाणे, भोपाल, गाजियाबाद, लुधियाना, कोयंबटूर, आगरा, मदुरई, नासिक, फरीदाबाद, गुवाहाटी, चंडीगढ़, सोलापुर और नई दिल्ली में सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. लेकिन बताया यह जाता है कि जिन शहरों में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन होगी. उसको पहले सेवा मिलेगी.

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश के युवा बजाएंगे बैंड बाजा, बोले कमलनाथ इससे अच्छी कमाई होती है

Jio GigaFiber प्लान की शुरुआत 500 रुपए से होगी. जिसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड से 300 जीबी डेटा मिलेगा. खास बात यह है कि शुरू के तीन महीने 100 जीबी मंथली डेटा फ्री में मिलेगा. बता दें कि सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर 4,500 रुपये देने होंगे. गीगा फाइबर और जियो टीवी रॉउटर फ्री में मिलेगा.

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio Reliance broadband jio giga fibre broadband jio free service
Advertisment
Advertisment
Advertisment