Advertisment

Reliance Jio IPO: बड़ी खुशखबरी! IPO लाने की तैयारी में रिलायंस जियो, पैसा लगाते ही बन जाएगा ‘सोना’

Reliance Jio IPO: रिलायंस के अपने टेलीकॉम बिजनेस जियो का आईपीओ लाने की तैयारी में है. जियो कंपनी काफी प्रोफेटेबल मानी जाती है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस IPO में पैसा लगाते ही वो ‘सोना’ बन जाएगा.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Reliance Jio IPO

Reliance Jio IPO: बड़ी खुशखबरी! IPO लाने की तैयारी में रिलायंस जियो, पैसा लगाते ही बन जाएगा ‘सोना’

Advertisment

Reliance Jio IPO: शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी है. रिलायंस जियो आईपीओ लाने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस अगले साल 2025 में जियो का आईपीओ लॉन्च कर सकता है. रिलायंस के टेलीकॉम बिजनेस जियो को काफी प्रोफेटेबल माना जाता है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस आईपीओ में पैसा लगाते ही वो ‘सोना’ बन जाएगा. हालांकि शेयर मार्केट में पैसा बाजार जोखिमों की अधीन होता है, इसलिए सोच समझकर निवेश करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Big News: क्या है डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन, लॉन्च कर मोदी सरकार ने दूर की लोगों की टेंशन, जानिए पूरी डिटेल

2025 में लॉन्च होगा Reliance Jio IPO

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम बिजनेस जियो के जरिए मार्केट से भारी भरकम रकम जुटाने का प्लान बनाया है. इसके लिए जियो का आईपीओ 100 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर 2025 में लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें: Good News: स्टूडेंट्स की आई मौज, बढ़ाई गई Rs12 हजार स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट, जानें- क्या है NMMSS योजना

अभी तारीख का ऐलान नहीं

हालांकि, ये रिलायंस जियो का आईपीओ किस तारीफ को लॉन्च किया जाएगा. अभी तक इसको लेकर कोई सटिक ऐलान नहीं किया गया है. जियो के मैनेजमेंट का मानना है कि बिजनेस और रेवन्यू अब स्टेबल हो चुका है.

ये भी पढ़ें: Kamini: क्या है कामिनी ‘देसी वियाग्रा’, जिसे लेने हुआ शख्स का ऐसा हाल, कहीं आप भी तो नहीं लेते…

कैसी है रिलायंस जियो की वित्तीय स्थिति?

मौजूदा समय में रिलायंस जियो काफी अच्छा बिजनेस कर रही है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6539 करोड़ रुपये रहा था. यह सालाना आधार पर 14.76 फीसदी अधिक रहा है. कंपनी के रेवन्यू नें भी जबरदस्त इजाफा देखा गया. कंपनी का रेवन्यू चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 31,709 करोड़ रुपये रहा था.  वहीं, रिलायंस अपनी रिटेल यूनिट का आईपीओ लाने में अभी और समय ले सकती है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Election: झारखंड में बदलती डेमोग्राफी का मुद्दा क्या है? यूहीं नहीं हिमंता के बयानों पर सियासी बवाल!

share market Mukesh Ambani utility Latest Utility News latest utility news today Reliance Jio Mukesh Ambani News Mukesh Ambani Latest News Latest Utility Mukesh Ambani Reliance Reliance Jio IPO
Advertisment
Advertisment
Advertisment