Advertisment

रिलायंस जियो का गणतंत्र दिवस आॅफर, 49 रुपए में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा और वॉयस कॉलिंग

रिलायंस जियो गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर अपने जियोफोन उपभोक्ताओं के लिए 49 रुपये में मुफ्त वायस कॉल और असीमित डाटा की शुरुआत करेगी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
रिलायंस जियो का गणतंत्र दिवस आॅफर, 49 रुपए में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा और वॉयस कॉलिंग

जियोफोन पर 49 रुपये में मुफ्त वायस कॉल और असीमित डाटा

Advertisment

रिलायंस जियो गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर अपने जियोफोन उपभोक्ताओं के लिए 49 रुपये में मुफ्त वायस कॉल और असीमित डाटा की शुरुआत करेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'जियोफोन के उपभोक्ता मुफ्त में वॉयस कॉल व असीमित डाटा (एक जीबी तेज रफ्तार) का 28 दिनों के लिए सिर्फ 49 रुपये में आनंद ले सकेंगे। जियो साथ ही किफायती डाटा 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये में शुरू कर रही है।'

कंपनी ने कहा कि डिजिटल सशक्तीकरण तीन तरीकों-कनेक्टिविटी, किफायती डाटा और किफायती उपकरण से की जानी चाहिए।

और पढ़ें: पद्मावत: भारत में थम नहीं रहा बवाल, पाकिस्तान में बिना कट मिली मंजूरी

इसके अलावा कंपनी ने रिपब्लिक डे ऑफर के तहत 98 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी को 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया है। 

कंपनी के अनुसार, 'देश में फीचर फोन का इस्तेमाल करने वाले 50 करोड़ उपयोक्ताओं के लिए डिजिटल आजादी के लक्ष्य की ओर प्रयासों को इस गणतंत्र दिवस से और बल मिलेगा।'

और पढ़ें: इलैयाराजा, मुस्तफा खान, पी परमेश्वरम को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण, 73 को मिला पद्मश्री

Source : IANS

republic-day Reliance Jio Jio Mobile Data
Advertisment
Advertisment
Advertisment