रिलायंस रिटेल ने 10.09 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपये जुटाए

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने एक बयान में कहा कि आरआरवीएल को हिस्सेदारी बिक्री से अपने वित्तीय भागदारों से 47,265 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इसके एवज में उन्हें 69.27 करोड़ इक्विटी शेयर आबंटित किये गये.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Reliance Retail Ventures Limited-RRVL

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (Reliance Retail Ventures Limited-RRVL) ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने कहा है कि उसने अपनी खुदरा इकाई में कुछ विदेशी निवेशकों को 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. कंपनी ने 25 सितंबर से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (Reliance Retail Ventures Limited-RRVL) में अपनी 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी निजी इक्विटी कंपनियों सिल्वर लेक पार्टनर, केकेआर, जीआईसी, टीपीजी और जनरल अटलांटिक के साथ-साथ सरकारी संपत्ति कोष मुबादला, एडीआईए और पीआईएफ को बेची.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 20 Nov 2020: सोने-चांदी में आज क्या बनाएं रणनीति, जानिए दिग्गज जानकारों की राय

वित्तीय भागदारों से 47,265 करोड़ रुपये मिले
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने एक बयान में कहा कि आरआरवीएल को हिस्सेदारी बिक्री से अपने वित्तीय भागदारों से 47,265 करोड़ रुपये प्राप्त हुए. इसके एवज में उन्हें 69.27 करोड़ इक्विटी शेयर आबंटित किये गये. आरआरवीएल की अनुषंगी रिलायंस रिटेल लि. देश की सबसे बड़ी, तीव्र वृद्धि वाले खुदरा कारोबार का परिचालन करती है. इसके देश भर में 12,000 दुकानें हैं. इसके कारोबार में सुपरमार्केट, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें, थोक कारोबार, फैशन दुकानें, ‘ऑनलाइन’ किराना दुकान जियो मार्ट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: मूडीज ने भारत के वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर ऋणात्मक 10.6 फीसदी किया

हिस्सेदारी बेचकर जुटायी गयी राशि से रिलायंस रिटेन ‘ऑनलाइन’ और ‘आफलाइन’ दोनों बाजारों में मजबूती के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेगी. इससे पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने समूह की डिजिटल सेवा कंपनी जियो प्लेटफार्म्स के लिये फेसबुक, गूगल जैसे निवेशकों से 1.52 लाख करोड़ रुपये जुटाये थे.

kkr Reliance Retail Reliance Retail Ventures Reliance Industries limited रिलायंस इंडस्ट्रीज Silver Lake Partners GIC General Atlantic आरआरवीएल रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड रिलायंस रिटेल
Advertisment
Advertisment
Advertisment