खुशखबरी! बैंकों में लेनदेन करने वालों के लिए RBI ने लिया ये बड़ा फैसला लिया है. अब ग्राहक शाम 6 बजे तक लेनदेन कर सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के माध्यम से ग्राहक लेनदेन के लिए समय बढ़ा दिया है.
ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी खबर है कि वे शाम 6 बजे तक बैंकों में लेनदेन कर सकेंगे. पहले यह समय 4 : 30 बजे तक था. RBI ने अब यह समय 1 : 30 और बढ़ा दिया है. ग्राहक अब साढ़े 4 से 6 बजे तक लेनदेन कर सकेंगे. ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खबर है. अब वे ऑफिस के बाद शाम को बैंक में काम करा सकते हैं. पहले ये सुविधा नहीं थी जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती थी.