देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 38.8 करोड़ डालर घटकर 428.572 अरब डालर रह गया. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में कमी और स्वर्ण आस्तियों के घटने के कारण यह गिरावट आई है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank-RBI) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 64.9 करोड़ डालर घटकर 428.960 अरब डालर रह गया था.
यह भी पढ़ें: सरकार और इंडस्ट्री के बीच अविश्वास बढ़ा, इस बड़े उद्योगपति का बड़ा बयान
अगस्त में विदेशी मुद्रा भंडार 430.572 अरब डालर के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा
देश का सकल विदेशी मुद्रा भंडार इस साल अगस्त माह में 430.572 अरब डालर के अब तक के सर्वोच्च स्तर को छू चुका है. रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि विदेशीमुद्रा भंडार का अहम हिस्सा, विदेशीमुद्रा आस्तियां 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 12.5 करोड़ डॉलर घटकर 396.670 अरब डॉलर रह गया. आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 25.9 करोड़ डालर घटकर 27.843 अरब डालर रह गया.
यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से बदल जाएगी आपकी जिंदगी, होने जा रहे हैं ये 10 बड़े बदलाव
यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब भारत के पास रखे बहुमूल्य धातुओं के मूल्य में गिरावट आई है. आंकड़ों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास विशेष आहरण अधिकार इस दौरान 30 लाख डॉलर बढ़कर 1.435 अरब डालर हो गया. इस दौरान कोष के पास देश का आरक्षित भंडार 60 लाख डालर घटकर 3.623 अरब डालर रह गया.