Advertisment

रिटेल निवेशक इस IPO पर टूटे, पहले दिन 1.32 गुना भरा, जानें क्या है प्राइस बैंड

शार्क टैंक फेम नमिता थापर (Namita Thapar) की कंपनी ने एमक्योर फार्मा के आईपीओ को निकाला. आवेदन की प्रक्रिया 5 जुलाई तक जारी रहेगी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Share market up

IPO( Photo Credit : social media)

Advertisment

एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पहले दिन ही यह इश्यू पूरी तरह से भर चुका है. रिटेल निवेशकों की ओर से ही पहले दिन यह आईपीओ 1.32 गुना भर चुका है. शार्क टैंक फेम नमिता थापर (Namita Thapar) की कंपनी ने एमक्योर फार्मा के आईपीओ को निकाला था. इस आईपीओ में आवदेन की प्रक्रिया 5 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी. ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्‍टेड शेयर 29 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. 

रिजर्व कोटा पहले दिन 2.71 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका

0.07 गुना तक एमक्योर फार्मा आईपीओ का संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा पहले दिन सब्सक्राइब हुआ. ऐसा कहा जा रहा है कि संस्थागत निवेशक आईपीओ में अंतिम दिन आवेदन करेंगे. अब गैर-संस्थागत निवेशकों का रिजर्व कोटा पहले दिन 2.71 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है. 1.39 गुना भरा है रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 2.25 गुना तक भरा है. 

ये भी पढ़ें: 'भोले बाबा' से जुड़ा एक और चौंकाने वाला खुलासा, पेपर लीक माफिया से भी कनेक्शन, हैरान करती है ये जानकारी!

जानें कितना है आईपीओ का प्राइस बैंड

एमक्योर फार्मा आईपीओ की मदद से करीब 1952.03 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है. इस दौरान फ्रेश यानि नए शेयर्स जारी करके 800 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के जरिए 1152.03 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास होगा. मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल में कंपनी के अपने स्‍टॉक्‍स बेच रहे हैं. 

शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 960 –1008 रुपये तय किया है. इसके एक लॉट में 14 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक निवेशक को कम से कम 14,112 रुपये तक लागने होंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि एमक्योर फार्मा 10 जुलाई 2024 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Stock market आईपीओ Emcure Pharma IPO gmp Emcure Pharma IPO gmp today Emcure Pharma IPO subscription status Emcure Pharma IPO review Emcure Pharma IPO date
Advertisment
Advertisment