बुधवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट जारी रही। आज Forex Market खुलते ही रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 72.87 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. डॉलर के मुकाबले मुद्रा रुपया मंगलवार को 72.69 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर बंद हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान रुपया 72.75 के स्तर तक गया था. जानकारों के मुताबिक, अनुमान है कि महंगाई दर अधिक रहेगी, वैश्विक व्यापार में संरक्षणवाद से रुपए में गिरावट आ रही है.
इस साल 12% कमजोर हुआ रुपया
इस साल रुपए में लगातार कमजोरी देखी गई है. रुपया इस साल अब तक करीब 12 फीसदी से ज्यादा कमजोर हो चुका है. पिछले साल रुपए में करीब 6 फीसदी की तेजी आई थी, लेकिन इस बार कई फैक्टर रहे हैं, जिससे रुपए पर दबाव बढ़ा है.
और पढ़े : 2 लाख रुपए सस्ती पड़ेगी कार, लोन भी नहीं लेना होगा
इस हफ्ते रुपए की चाल
-मंगलवार को रुपया 72.69 प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर बंद हुआ था.
-सोमवार को रुपया 72.45 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.
Source : News Nation Bureau