रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, डॉलर के मुकाबले 14 पैसे टूटकर 71.72 के स्‍तर पर आया

रुपए में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। बुधवार को भी रुपया डॉलर के मुकाबले और 16 पैसे और टूटा और यह रिकॉर्ड गिरावट के साथ 71.74 रुपए प्रति डॉलर के स्‍तर पर आ गया है।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, डॉलर के मुकाबले 14 पैसे टूटकर 71.72 के स्‍तर पर आया

प्रतीकात्‍मक फोटो

Advertisment

रुपए में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। बुधवार को भी रुपया डॉलर के मुकाबले और 16 पैसे और टूटा और यह रिकॉर्ड गिरावट के साथ 71.72 रुपए प्रति डॉलर के स्‍तर पर आ गया है। डॉलर के मुकाबले यह रुपए का सबसे निचला स्‍तर है।

मंगलवार को 71.43 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ था

रुपए मंगलवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल डॉलर के मुकाबले रुपया 71.43 के स्‍तर पर बंद हुआ था। रुपए में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण अमेरिका का ईरान पर प्रतिबंध लगाना और चीन पर सख्‍ती करना है। इसके चलते डॉलर दुनिया के ज्‍यादा करेंसी के मुकाबले लगातार मजबूत हो रहा है।

और पढ़ें : 18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश 

Source : PTI

Crude Oil Dollar rupee Demand US China Trade Conflict US currency all-time low buying volatile basket
Advertisment
Advertisment
Advertisment