RS Sodhi steps down as Amul MD, Jayen Mehta takes interim charge: अमूल कंपनी में बड़ा बदलाव हुआ है. कंपनी ने अपने एमडी आर एस सोढ़ी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. उन्हें पद से हटाने को लेकर ज्यादा जानकारियां अभी सामने नहीं आ पाई हैं. उनकी जगह पर जयेन मेहता (Jayen Mehta) को अंतरिम तौर पर चार्ज सौंपा गया है. अमूल (Milk Brand Amul) का संचालन गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (Gujarat Co-operative Milk Marketing Federation Ltd) यानी GCMMF नाम की सहकारी समिति करती है. अब उसकी लीडरशिप में बदलाव की खबर आ रही है. GCMMF के अब तक सीओओ रहे जयेन मेहता अब कंपनी का पूरा कामकाज देख रहे हैं.
तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किये गए सोढ़ी
आर एस सोढ़ी साल 2010 से अमूल कंपनी के शीर्ष पद पर थे. सोढ़ी रिटायर हो चुके थे, लेकिन उनके पद को विस्तार दिया गया था. लेकिन अब GCMMF के चेयरमैन शमलभाई पटेल और वाइस चेयरमैन वलमजीभाई हुंबाल द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में बताया गया है कि अमूल कंपनी अब आर एस सोढ़ी की सेवाएं नहीं देगी. उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Joshimath Crisis: जोशीमठ में भू-धंसाव की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान, वैज्ञानिक ने किया ये खुलासा
सेवा विस्तार पर थे आर एस सोढ़ी, उनका इस्तीफा हुआ स्वीकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर एस सोढ़ी ने बताया कि उन्होंने कंपनी से इस बात की इजाजत मांगी थी कि उन्हें सेवा मुक्त किया जाए. वो पहले से ही रिटायर हो चुके थे, लेकिन उन्हें सेवा विस्तार दिया गया था. लेकिन अब अमूल के बोर्ड ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, आर एस सोढ़ी ने 40 साल पहले अमूल के साथ अपना करियर शुरू किया था. वो अमूल कंपनी में रहते हुए सेल्स ऑफिसर से एमडी तक की पोस्ट तक पहुंचे. वो दो साल से सेवा विस्तार पा रहे थे. आर एस सोढ़ी जून 2010 में अमूल के एमडी बने थे.
HIGHLIGHTS
- अमूल कंपनी में बड़ा बदलाव
- आरएस सोढ़ी की एमडी पद से हुई छुट्टी
- जयेन मेहता को मिला अंतरिम चार्ज