डॉलर के मुकाबले रुपया फिर धड़ाम, 67 पैसे कमजोर होकर 71.52 के स्‍तर पर खुला

सोमवार को डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) फिर धड़ाम हो गया।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
डॉलर के मुकाबले रुपया फिर धड़ाम, 67 पैसे कमजोर होकर 71.52 के स्‍तर पर खुला

प्रतीकात्‍मक फोटो

Advertisment

सोमवार को डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) फिर धड़ाम हो गया। आज Forex market खुलते ही रुपए 67 पैसे कमजोर होकर 71.52 के स्‍तर पर खुला। शुक्रवार को रुपया 71.85 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने की समीक्षा
पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने पिछले दिनों अर्थव्‍यवस्‍था की समीक्षा बैठक की थी, जिसके बाद उम्‍मीद थी रुपए को सही दिशा मिलेगी। लेकिन सोमवार को रुपए के धड़ाम होते ही माना जा रहा है कि जानकारों में इस बैठक बाहर आई जानकारी पर ज्‍यादा भरोसा कायम नहीं हो पाया है। ध्‍यान रहे कि आर्थिक समीक्षा की खबर के बाद बुधवार के कारोबार में रुपया रिकॉर्ड लो 72.91 से 100 पैसे तक मजबूत होकर 71.91 प्रति डॉलर पर आ गया था.

और पढ़े : PPF या ELSS, जानें टैक्‍स सेविंग के लिए कौन है बेस्‍ट

इस साल 15% कमजोर हुआ रुपया

इस साल रुपये में लगातार कमजोरी देखी गई है. रुपया इस साल अबतक करीब 15 फीसदी से ज्यादा कमजोर हो चुका है. इस साल 6 जनवरी, 2018 को रुपया, डॉलर के मुकाबले 63.33 पर था, जोकि करीब 15 फीसदी लुढ़क कर आज 72.52 के स्तर पर है. दुनिया के अन्य देशों की मुद्राओं के मुकाबले भी डॉलर मजबूत हुआ है। पिछले साल रुपए में करीब 6 फीसदी की तेजी आई थी, लेकिन इस बार कई फैक्टर रहे हैं, जिससे रुपये पर दबाव बढ़ा है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Dollar rupee Meeting Forex Market depreciated weak rupee
Advertisment
Advertisment
Advertisment