डॉलर के मुकाबले रुपए में शुक्रवार को Forex Market में सुबह से ही जोरदार बढ़त दर्ज हुई. रुपया आज 52 पैसे बढ़कर 71.85 पर खुला है. पिछले कारोबारी दिन यानि बुधवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपए में शानदार रिकवरी आई थी. बुधवार को रुपया 61 पैसे की बढ़त के साथ 72.37 के स्तर पर बंद हुआ था.
रुपए की मजबूती का ये है कारण
रुपए में मजबूती का कारण निर्यातकों और बैंकों की तरफ से डॉलर की विकवाली के चलते आई है. इसके अलावा ट्रेड वार की चिंता भी दूर होने के चलते डॉलर में नरमी का रुख रहा है. इसके चलते भी रुपए को सहारा मिला है.
सेंसेक्स में भी तेजी
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 291 अंकों की उछाल के साथ 37,413 के स्तर पर खुला. जबकि निफ्टी की शुरुआत 90 अंकों की तेजी के साथ 11,324 के स्तर पर हुई. बैंकिंग, FMCG, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स को मजबूती मिली है.
Source : News Nation Bureau