Forex Market : डॉलर के मुकाबले सोमवार को रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 70.10 रुपये के स्तर पर खुला. रुपये में इस मजबूती का कारण निर्यातकों की तरफ से डॉलर की बिकवाली रहा. हालांकि क्रूड के सस्ते दाम से भी रुपये को फायदा मिला. आज शेयर बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई है और सेंसेक्स सुबह से ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
और पढ़ें : Year Ender 2018 : रुपये-पैसे से जुड़े बदले ये नियम, जान लें नहीं हो पड़ सकते हैं दिक्कत में
सीमित दायरे में रुपया
आज सुबह से डॉलर के मुकाबले रुपये की रेंज 70.21 रुपये से लेकर 70.12 रुपये तक ही रही है. रुपया इसी रेंज में कारोबार कर रहा है. वहीं शुक्रवार को रुपया 48 पैसे गिरकर 70.18 रुपये स्तर पर बंद हुआ था.
और पढ़ें : 45 की उम्र में शुरू करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति
सेंसेक्स में गिरावट
Stock Market Live : सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. हालांकि खुलने के बाद तुरंत ही यह नीचे चले गए. सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ और निफ्टी 20 अंक की गिरावट साथ कारोबार कर रहा था.
Source : News Nation Bureau