Forex Market : डॉलर के मुकाबले रुपये की आज मजबूत शुरुआत हुई. रुपया आज 30 पैसे मजबूत होकर 70.05 रुपये के स्तर पर खुला. रुपये में मजबूती का मुख्य कारण विदेशी फंड का भारत आना और क्रूड के दाम में गिरावट है. वहीं शेयर बाजार में भी आज मजबूती रही और यह करीब 240 अंक मजबूत खुला. रुपया में कल गिरावट देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 28 पैसे टूटकर 70.35 के स्तर पर बंद हुआ था.
अन्य विदेशी मुद्राओं के खिलाफ डॉलर कमजोर
वैश्विक मुद्रा बाजार में अन्य विदेशी मुद्रओं के मुकाबले आज डॉलर का प्रदर्शन कमजोर है. इसके चलते रुपया सहित अन्य विदेशी मुद्राओं में मजबूती है.
क्रूड के रेट में गिरावट
आज क्रूड के रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है. क्रूड के दाम 4.24 फीसदी गिरकर 52.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए.
शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 240 अंक ऊपर खुला
Stock Market Live : शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी के साथ शुरुआत हुई. आज सेंसेक्स 240 अंक बढ़कर 36059 अंक के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 67 अंक बढ़कर 10847 अंक के स्तर पर खुला. शेयर बाजार गुरुवार को भी तेजी के साथ बंद हुआ था.
Source : News Nation Bureau