Forex Market : डॉलर के मुकाबले संभला रुपया

Forex Market : भारतीय मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से बढ़त देखी जा रही है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Forex Market : डॉलर के मुकाबले संभला रुपया

rupee and dollar (फाइल फोटो)

Advertisment

Forex Market : भारतीय मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से बढ़त देखी जा रही है. रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 15 पैसे की बढ़त के साथ 70.05 पर खुला. पिछले सत्र में रुपये में कमजोरी आई थी, जिसकी मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी रही है.

कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी आने से भारत में तेल आयात के लिए ज्यादा डॉलर की जरूरत होगी, इसलिए रुपये पर दबाव आया, हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले रुपया थोड़ा संभला है.

उधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स बुधवार को फिर 0.11 नीचे फिसलकर 95.377 के स्तर पर आ गया. दरअसल, इन छह मुद्राओं के समूह में सबसे अधिक भारांक वाली मुद्रा यूरो और आस्ट्रेलियन डॉलर व ब्रिटिश पौंड में डॉलर के मुकाबले मजबूती रही, जबकि जापानी येन में कमजोरी दर्ज की गई.

यूरो डॉलर के मुकाबले 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 1.1459 पर बना हुआ था. मुद्रा बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को लेकर पिछले साल पैदा हुए तनाव को दूर करने की दिशा में जारी बातचीत से आस्ट्रेलियन डॉलर समेत कुछ जोखिम वाली मुद्राओं को लाभ मिला है.

Source : News Nation Bureau

Forex Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment