कमजोर शुरुआत के बाद डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती दर्ज की गई। शाम को कारोबार बंद होने के वक्त रुपया 49 पैसे मजबूत होकर 72.21 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि आज सुबह रुपया 72.91 रुपए प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंच गया था। चर्चा है कि रुपए की स्थिति पर पीएम नरेन्द्र मोदी एक समीक्षा बैठक कर सकते हैं। इसी का फायदा रुपए को मिला।
PM मोदी कर सकते हैं समीक्षा
चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी रुपए में गिरावट सहित अर्थव्यवस्था से जुड़े अन्य मुद्दों पर बैठक कर सकते हैं। यह बैठक इस हफ्ते के अंत तक हो सकती है। इसमें कच्चे तेल के बढ़ते दामों से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर पर चर्चा भी संभव। इस बैठक में प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य भी शामिल रह सकते हैं।
और पढ़े : अंग्रेजी के इस टीचर ने खड़ा कर दिया अरबों का कारोबार, अपने 54वें जन्मदिन पर हो रहा रिटायर
सुबह रुपए में थी गिरावट
आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से बाजार की शुरुआत हुई थी। एक समय यह 72.91 रुपए के स्तर तक चला गया था।
Source : News Nation Bureau