डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार कमजोरी बढ़ती जा रही है. बुधवार को रुपए में कमजोरी और बढ़ गई. कारोबार की शुरूआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे कमजोर होकर 73.92 के भाव पर खुला. मंगलवार को रुपया 73.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
पिछले 10 दिन में रुपये की चाल
-मंगलवार को रुपया 73.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-सोमवार को रुपया 2 पैसे मजबूती के साथ 73.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
-शुक्रवार को रुपया 20 पैसे गिरावट के साथ 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
-गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 73.27 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
-बुधवार को रुपये में 41 पैसे की तेजी आई और यह डॉलर के मुकाबले 73.16 पर बंद हुआ.
-मंगलवार को रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 73.57 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ.
-सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे कमजोर होकर 73.56 के भाव पर बंद हुआ.
-शुक्रवार को डालर के मुकाबले रुपया 29 पैसे मजबूत होकर 73.32 पर बंद हुआ था.
-बुधवार को रुपया 73.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-मंगलवार को भी रुपया 35 पैसे मजबूती के साथ 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
और पढ़ें : गिरावट में भी बेस्ट है Mutual Funds में निवेश, तैयार हो गया 20 लाख का फंड
शेयर बाजार में मामूली तेजी
शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ हुई. आज बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 88 अंक की बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 15 अंक यानि 0.15 फीसदी चढ़कर 10,213 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Source : News Nation Bureau