रुपए में पिछले 2 दिनाें से जारी तेजी सोमवार को थम गई है. आज का कारोबार शुरू होते ही रुपया 36 पैसे कमजोर होकर 72.80 प्रति डॉलर खुला. इसके पहले शुक्रवार को रुपया करीब 100 पैसे मजबूत होकर 72.44 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. सितंबर 2013 के बाद रुपये में पहली बार एक दिन में 100 पैसे या उससे ज्यादा की मजबूती आई थी.
पिछले 10 दिन में रुपए की चाल
-शुक्रवार को रुपया 100 पैसे मजबूत होकर 72.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे मजबूत होकर 73.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
-बुधवार को रुपया अपने 3 महीने के निचले स्तर 73.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-मंगलवार को रुपया 73.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
-सोमवार को रुपया 2 पैसे मजबूती के साथ 73.44 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
-शुक्रवार को रुपया 20 पैसे गिरावट के साथ 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
-गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 73.27 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
-बुधवार को रुपये में 41 पैसे की तेजी आई और यह डॉलर के मुकाबले 73.16 पर बंद हुआ.
-मंगलवार को रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 73.57 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ.
-सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे कमजोर होकर 73.56 के भाव पर बंद हुआ.
और पढ़ें : Birthday Special: विराट कोहली की कमाई सुन कर आप रह जाएंगे दंग
श्ोयर बाजार भी टूटा
रुपए में गिरावट और एशियाई बाजारों में कमजोरी की वजह से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक टूटकर 35 हजार के नीचे फिसल गया. वहीं निफ्टी 40 अंक गिरकर 10,500 के करीब आ गया. निफ्टी पर रियल्टी, आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स में तेजी है. हैवीवेट शेयरों ICICI बैंक, HDFC, कोटक बैंक, HDFC बैंक, एचयूएल में बिकवाली दिख रही है.
Source : News Nation Bureau