Currency: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का दौर जारी है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 70 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 69.87 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Kisan Vikas Patra (KVP): पैसे को कई गुना बढ़ाने वाली सरकारी स्कीम, टैक्स बेनिफिट नहीं
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अमेरिकी डॉलर में मजबूती की वजह से रुपये पर दबाव बना हुआ है. उनका कहना है कि आज के कारोबार रुपये में 69.81 प्रति डॉलर-70.42 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार होने की संभावना है. रिजर्व बैंक की 6 सदस्यों वाली MPC ने अर्थव्यवस्था में धीमेपन को लेकर चिंता जताई थी. मौद्रिक नीति के ताजा आंकड़ों के मुताबिक MPC ग्रोथ को बढ़ाने के लिए ब्याज दरों को कम रखने पर सहमत हुआ था. बता दें कि अमेरिका के ईरान के क्रूड एक्सपोर्ट पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate: गाड़ी स्टार्ट करने से पहले जान लें आज क्या है पेट्रोल-डीजल रेट
Source : News Nation Bureau