शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया हल्की बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 69.24/डॉलर के भाव पर खुला. गुरुवार की गिरावट के बाद आज रुपये में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. बीते सत्र में रुपया 69.34/डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
एंजेल कमोडिटी के अनुज गुप्ता के मुताबिक यूरोपीय यूनियन (EU) में ब्रेक्जिट को लेकर चल रही अनिश्चितता की वजह से डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि वित्तीय वर्ष खत्म होने और देश में राजनीतिक अनिश्चितता से भी रुपये में कमजोरी के आसार हैं.
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक रुपये में फिलहाल कमज़ोरी का रुझान बना रह सकता है. उनका कहना है कि बैंकों की डॉलर में खरीदारी की वजह से रुपये पर दबाव की आशंका बरकरार है. उनका कहना है कि आज रुपये में 69.04-69.91 की रेंज में कारोबार होने की संभावना है. इंपोर्टर्स की डॉलर मांग बढ़ने से भी रुपये में कमज़ोरी के संकेत हैं.
Source : News Nation Bureau