बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया हल्की बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 3 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 68.72/डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 68.75/डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक घरेलू शेयर बाज़ार में विदेशी संस्थागर निवेशक (FII) का पैसा खूब आ रहा है. शेयर बाज़ार नई ऊंचाई पर है.
अजय केडिया का कहना है कि ज्यादातर घरेलू फंडामेंटल रुपये को सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में रुपये में मज़बूती की संभावना है. हालांकि उनका कहना है कि मौजूदा भाव पर रुपये में संभलकर काम करना चाहिए. विदेशी बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतों में मजबूती से रुपये पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. वहीं एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता कहते हैं कि डॉलर में मज़बूती की वजह से आगे रुपये में कमजोरी के आसार हैं. साथ ही बढ़ती क्रूड क़ीमतों से भी रुपये पर दबाव की आशंका बरकरार है.
Source : News Nation Bureau