Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आज रिकवरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 70.13 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 70.25 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: बटन मशरूम (Button Mushroom) की खेती करके कमा सकते हैं लाखों रुपये, ये है तरीका
एंजेल कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक शेयर बाजार में कमजोरी और कच्चे तेल में तेजी से रुपये में कमजोरी की आशंका बनी हुई है. उनका कहना है कि रुपये में कमजोरी से इंपोर्टेड सामान महंगा होने की आशंका है. रुपये में गिरावट से चालू खाता घाटा भी बढ़ने की आशंका है. उन्होंने आने वाले दिनों में महंगाई में भी बढ़ोतरी की आशंका जताई है.
यह भी पढ़ें: Petrol Price Today: घर से निकल रहे हैं तो जान लें आज का पेट्रोल-डीजल का रेट
Source : News Nation Bureau