गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत खुला. आज सुबह जब रुपए में कारोबार शुरू हुआ तो यह 25 पैसे मजबूत होकर 72.06 रुपए के स्तर पर खुला. वहीं बुधवार को भी रुपये में बढ़त दर्ज की गई थी. कल डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की मजबूती के साथ 72.31 के स्तर पर बंद हुआ था. रुपए में मजबूती से वहीं शेयर बाजार भी हरे निशान पर खुला.
सेंसेक्स 100 अंक मजबूत खुला
डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती से गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. सुबह सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 35243 के स्तर खुला और करीब 10 बजे तक हरे निशान पर ही कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी सपाट 10600 का स्तर पार कारोबार कर रहा है.
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव दिख रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.06 फीसदी की हल्की गिरावट है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
Source : News Nation Bureau