गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे कमजोर होकर 69.11/डॉलर पर खुला. बीते सत्र में रुपया 68.87/डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. प्रमुख देशों के मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती की वजह से रुपये में कमजोरी का रुख है. जानकार फिलहाल रुपये में हल्की नरमी जारी रहने के आसार जता रहे हैं.
केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक डॉलर की मांग आने की वजह से रुपये में कमज़ोरी का रुझान देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि यूरोपीय यूनियन (EU) में ब्रेक्जिट को लेकर चल रही अनिश्चितता से यूरो में कमजोरी है. यूरोप में यूरो (Euro) और पाउंड में गिरावट की वजह से डॉलर को सपोर्ट मिल रहा है. यही वजह है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमज़ोरी का रुख देखने का मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर इंपोर्टर्स की डॉलर मांग निकलने से भी रुपये की मांग में कमज़ोरी दर्ज की गई है. हालांकि कच्चे तेल की गिरती कीमतों की वजह से रुपये की कमजोरी पर लगाम लगा रखा है.
Source : News Nation Bureau