विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया काफी कमजोर होकर बंद हुआ. रुपया आज 49 पैसे कमजोर हुआ और 72.98 प्रति डॉलर के स्तर तक आ गया. सुबह रुपये की शुरुआत 23 पैसे कमजोरी के साथ 72.72 प्रति डॉलर के भाव पर हुई थी. इसके चलते शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज हुई है. आज सेंसेक्स 346 अंक गिरकर बंद हुआ.
शुक्रवार को आई थी मजबूती
इसके पहले शुक्रवार को रुपये में जोरदार मजबूती देखने को मिली थी. यह डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को 50 पैसे की मजबूती के साथ 72.49 के स्तर पर बंद हुआ था. जबकि रुपये की शुरुआत 29 पैसे की मजबूती के साथ 72.70 के स्तर पर हुई थी. मंगलवार को रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 72.99 के स्तर पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स में भी गिरावट
सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार में कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 34813 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 100 अंक गिरकर 10500 के नीचे आ गया. बाजार ने हफ्ते की शुरुआत बिकवाली के साथ की है. खासकर दोपहर के कारोबारी सत्र में बाजार में बिकवाली का दबाव ज्यादा बढ़ता नजर आया.
Source : News Nation Bureau