केन्द्र सरकार देश को कैशलेस बनाने में जुटी हुई है। नोटबंदी के बाद लोग क्रेडिट और डेबिट कार्ड का चलन बढ़ गया है पर अब भी कई लोग साइबर फ्रॉड से डरते हैं। इसका डर सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को होता है। हम आपको बताते हैं कि 4 छोटे और सिंपल टिप्स जिनसे आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं।
1- बैंकों के ऐप्स का करें इस्तेमाल-
ग्राहकों की सुविधा और उनके पैसे की सुरक्षा करने के लिए कुछ बैंको ने ऐप भी निकाले हैं। इन ऐप्स के जरिए ग्राहक कार्डस को ब्लॉक, अनब्लॉक और ट्रॉजेक्शन की लिमिट निर्धारित कर सकते हैं।
2- ट्रॉजेक्शन का दायरा निर्धारित करें-
कार्ड होल्डर्स अपने कार्ड के इस्तेमाल का दायरा निर्धारित कर सकते हैं। कार्ड का इस्तेमाल 5 किमी, 25 किमी और 250 किमी की वेरिएशन में करीब 1000 किमी तक की रेंज तक कर सकते हैं। इन रेंज के बाहर आपके एटीएम से कहीं से भी पैसे नहीं निकाल सकते हैं।
3- ट्रॉजेक्शन की लिमिट निर्धारित करें-
अगर आप हर दिन एक लिमिटेड राशि का ट्रॉजेक्शन करते हैं तो आप अपनी लिमिट फिक्स कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आप 1000 रुपये का ट्रांजेक्शन करते हैं तो आप 1 हजार रुपये प्रति दिन के हिसाब से रख सकते हैं। इससे आप या आपके अलावा अगर कोई दूसरा आपका कार्ड इस्तेमाल करता है तो वो एक लिमिटेड पैसे से ज्यादा नहीं निकाल सकता।
4- ट्रांजेक्शन का प्रकार निर्धारित करें-
बैंक ने आपके पैसों के लेन देन का प्रकार भी फिक्स कर सकते हैं। अगर आप अपनी बेटी को उसकी फीस के लिए कार्ड दे रहे हैं तो आप उस कार्ड से आप खरीददारी को ब्लॉक कर सकते हैं। यानि वो एटीएम से या कॉलेज में फीस तो जमा कर सकती है पर कार्ड का इस्तेमाल किसी मॉल, रेस्टोरेंट या दुकान पर नहीं कर सकती।
Source : News Nation Bureau