सेबी ने ऐसी योजना बनायी है जिसे सुनकर आपकी हंसी भी छूटेगी और निवेशकों को राहत भी मिलेगी। मार्केट रेग्युलेटर सेबी की नयी योजना के मुताबिक़ निवेशकों का पैसा डकार जाने वालों के खिलाफ अब गाजे-बाजे के साथ नोटिस चस्पां किये जाएंगे। इसके लिए थर्ड पार्टी का इस्तेमाल किया जाएगा। ये एजेंसियां सेबी की ओर से दिए गए पतों पर ऑर्डर, नोटिस, समन वगैरह चिपकायेंगी लेकिन पूरे तमाशे के साथ!
आम निवेशकों से धोखाधड़ी करने वाली इकाइयों के मामले बड़ी तेज़ी से बढे हैं। इसी वजह से सेबी को ऐसी इकाइयों की प्रॉपर्टी कुर्क करने का अधिकार दिया गया है। इस बार पूरी सख्ती से धोखेबाजों की संपत्ति कुर्क करने की भी योजना है।
जो रजिस्टर्ड ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियां, जानीमानी एनबीएफसी और डिटेक्टिव या दूसरी प्रफेशनल एजेंसियां ये मुनादी करेंगी, उनका फंड रिकवरी में अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होना ज़रूरी होगा।
माना जा सकता है कि धोखेबाजों की इज़्ज़त उतारने का ये अनोखा प्लान कारगर होगा और निवेशकों के पैसे भी वसूले जा सकेंगे।
HIGHLIGHTS
- वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के लिए सेबी का रोचक फैसला
- धोखेबाजों की संपत्ति होगी कुर्क
- गाजे-बाजे के साथ चिपकायी जाएगी नोटिस
Source : News Nation Bureau