Advertisment

मॉरीशस के विदेशी निवेशकों के खिलाफ SEBI उठाने जा रहा है बड़ा कदम

वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (Financial Action Task Force-FATF) ने कर पनाहगाह मॉरीशस को ‘ग्रे लिस्ट’ में रखा था. इसके बाद यह घोषणा की गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
मॉरीशस के विदेशी निवेशकों के खिलाफ SEBI उठाने जा रहा है बड़ा कदम

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) ने मंगलवार को कहा कि मॉरीशस के विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (Foreign Portfolio Investment-FPI) पंजीकरण के पात्र बने रहेंगे. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय नियमों के तहत उनकी निगरानी बढ़ाई जाएगी. वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (Financial Action Task Force-FATF) ने कर पनाहगाह मॉरीशस को ‘ग्रे लिस्ट’ में रखा था. इसके बाद यह घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें: US India Trade Deal: अमेरिका और भारत के बीच 3 अरब डॉलर के रक्षा सौदों पर सहमति

मॉरीशस विदेशी पोर्टफोलियो निवेश का सबसे बड़ा स्रोत

बता दें कि एफएटीएफ एक अंतर सरकारी नीति बनाने वाला निकाय है, जो धन शोधन रोधक मानक तय करता है. भारत में निवेश करने वाले एफपीआई में एक बड़ी संख्या मॉरीशस (Mauritius) में पंजीकृत है. अमेरिका के बाद मॉरीशस देश में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश का सबसे बड़ा स्रोत है. एनएसडीएल (NSDL) के जनवरी के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका के एफपीआई के संरक्षण के तहत 11,62,579 करोड़ रुपये की संपत्तियां हैं. वहीं मॉरीशस के एफपीआई के संरक्षण में 4,36,745 करोड़ रुपये की संपत्तियां हैं. एफएटीएफ के नोटिस के बाद कुछ कोष प्रबंधकों ने नियामक का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने मॉरीशस के जरिये एफपीआई पंजीकरण की वैधता को लेकर चिंता जताई थी. सेबी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि मॉरीशस के विदेशी निवेशक एफपीआई पंजीकरण के पात्र बने रहें.

यह भी पढ़ें: सस्ते में खरीदें मकान, दुकान और प्लॉट, स्टेट बैंक (SBI) की इस स्कीम से होगा बड़ा फायदा

मॉरीशस के विदेशी निवेशकों की एफएटीएफ नियमों के तहत होगी निगरानी

एफएटीएफ नियमों के तहत उनकी निगरानी बढ़ाई जाएगी. पिछले कई साल से यह धारणा बनी हुई है कि सीमित निगरानी की वजह से एफपीआई के लिए मॉरीशस धनशोधन का जरिया बना हुआ है. सेबी ने कहा कि जब किसी क्षेत्र को अतिरिक्त निगरानी में डाला जाता है तो इसका आशय होता है कि संबंधित देश ने सामने आई रणनीतिक खामियों को निर्धारित समयसीमा में सुलझाने की प्रतिबद्धता जताई है. नियामक ने एक विस्तृत बयान में कहा कि एफएटीएफ ने इन क्षेत्रों में अतिरिक्त जांच परख पर जोर नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें: सुरक्षित निवेश के तौर पर निवेशकों की पहली पसंद है फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), जानें इसके क्या हैं फायदे

वह अपने सदस्यों को सिर्फ इस बात के लिए प्रोत्साहित कर रहा है कि वे इस सूचना को अपने जोखिम विश्लेषण में शामिल करें. ‘ग्रे लिस्ट’ वाले देशों के एफपीआई की निगरानी बढ़ाई जाती है. ऐसे देश धन शोधन, आतंकवाद के वित्तपोषण आदि में रणनीतिक खामियों को दूर करने के लिए एफएटीएफ के साथ काम करते हैं. एफएटीएफ के अनुसार, फिलहाल मॉरीशस और पाकिस्तान सहित 18 क्षेत्र ऐसे हैं, जो रणनीतिक खामियों वाले हैं.

Mauritius SEBI fatf Foreign Portfolio Investment FPI
Advertisment
Advertisment
Advertisment