Advertisment

म्युचुअल फंड लाइसेंस रद्द किए जाने के खिलाफ सैट ने खारिज की सहारा की अपील

सिक्योरिटी अपीलेट ट्रिब्यूनल (सैट) ने सहारा की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने सेबी के म्युचुअल फंड के लाइसेंस को रद्द किए जाने के निर्णय के खिलाफ चुनौती दी थी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
म्युचुअल फंड लाइसेंस रद्द किए जाने के खिलाफ सैट ने खारिज की सहारा की अपील

सुब्रत रॉय सहारा (फाइल फोटो)

Advertisment

सिक्योरिटी अपीलेट ट्रिब्यूनल (सैट) ने सहारा की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने सेबी के म्युचुअल फंड के लाइसेंस को रद्द किए जाने के निर्णय के खिलाफ चुनौती दी थी।

हालांकि सैट ने कंपनी को छह हफ्तों के भीतर सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील किए जाने की छूट दी है।

सेबी ने जुलाई 2015 में सहारा म्युचुअल फंड के लाइसेंस को रद्द कर दिया था। इसके साथ ही सेबी ने कंपनी के बाजार से पूंजी जुटाने पर भी रोक लगा दी थी। सेबी ने कंपनी के बिजनेस को अन्य कंपनी को ट्रांसफर किए जाने का आदेश दिया था।

सैट ने कहा कि सेबी के आदेश के खिलाफ सहारा की अपील में कोई मेरिट नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट का सुब्रत रॉय को 1500 करोड़ रु. जमा कराने का निर्देश, फेल होने पर नीलाम होगी एंबी वैली

HIGHLIGHTS

  • म्युचुअल फंड लाइसेंस रद्द किए जाने के खिलाफ सैट ने खारिज की सहारा की अपील
  • सैट ने कहा कि सेबी के आदेश के खिलाफ सहारा की अपील में कोई मेरिट नहीं है

Source : News Nation Bureau

Supreme Court SEBI Sat Securities Appellate Tribunal sahara Sahara Mutual Fund
Advertisment
Advertisment