Sensex Today: सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 243.93 प्वाइंट गिरकर 38,719.33 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 106.45 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11605.80 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 100 शेयरों वाले स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स में आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के चीन के ऊपर इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ खुला, ट्रंप के बयान का असर
सोमवार को शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, JSW स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को, यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, वेदांता, भारती इंफ्राटेल, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, UPL, आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी और कारोबार की शुरुआत में BPCL, IOC, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एशियन पेंट्स, विप्रो, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा में मजबूती के साथ कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि करीब 200 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर लगने वाले आयात कर को इसी सप्ताह बढ़ाया जाएगा. उनका कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील को ले कर चल रही बातचीत बहुत धीरे आगे बढ़ रही है. ट्रंप ने ट्वीट किया है कि 10 महीने से चीन 50 अरब डॉलर की वस्तुओं पर अमेरिका को 25 फीसदी और 200 अरब डॉलर की वस्तुओं पर 10 फीसदी कर दे रहा है. ट्रंप ने कहा है कि शुक्रवार से इस 10 फीसदी टैक्स को बढ़ाकर 25 फीसदी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी में जोरदार खरीदारी की उम्मीद
Source : News Nation Bureau