सेंसेक्‍स और निफ्टी ने फिर बनाया ऑल टाइम हाई, लेकिन कायम नहीं रख सका तेजी

बीएसई का सेंसेक्स 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 38,286 के स्तर पर सपाट बंद हुआ।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
सेंसेक्‍स और निफ्टी ने फिर बनाया ऑल टाइम हाई, लेकिन कायम नहीं रख सका तेजी

मुम्‍बई शेयर बाजार (फाइल फोटो)

Advertisment

बकरीद की छुट्टी से पहले स्‍टॉक मार्केट में सुस्‍ती दर्ज की गई। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में सीमित दायरे में ही कारोबार हुआ। हालांकि आज निफ्टी ने 11,581.75 का रिकॉर्ड स्तर छुआ, जबकि सेंसेक्स 38,403 के नए उच्चतम स्तर तक पहुंचा। लेकिन अंत में सेंसेक्स और निफ्टी सपाट ही बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 38,286 के स्तर पर सपाट बंद हुआ, वहीं, एनएसई का निफ्टी 19 अंक यानि 0.2 फीसदी तक चढ़कर 11,571 के स्तर पर बंद हुआ है।

मंगलवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

और पढ़ें : 18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

यूपीएल, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, ग्रासिम, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, सन फार्मा और विप्रो 4.4-1.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, बीपीसीएल, एचयूएल, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल 2.9-0.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में कमिंस, टोरेंट पावर, जीएसके कंज्यूमर, ग्लेनमार्क और एबीबी इंडिया 6.7-4.3 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में अमारा राजा बैटरीज, पेज इंडस्ट्रीज, टाटा ग्लोबल बेवरेजेज, सीजी कंज्यूमर और रिलायंस इंफ्रा 3-1.5 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं।

Source : News Nation Bureau

Stock market nifty sensex BSE Mid Cap Small cap Closed Trading highest level record level
Advertisment
Advertisment
Advertisment