Advertisment

सेंसेक्स में 262 अंकों की तेजी, निफ्टी 10,600 के पार हुआ बंद

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 261.76 अंकों की तेजी के साथ 34,924.87 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 91.30 अंकों की तेजी के साथ 10,605.15 पर बंद हुआ।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सेंसेक्स में 262 अंकों की तेजी, निफ्टी 10,600 के पार हुआ बंद

तेजी के साथ बंद हुआ बाजार (फाइल फोटो)

Advertisment

शुक्रवार को देश के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 261.76 अंकों की तेजी के साथ 34,924.87 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 91.30 अंकों की तेजी के साथ 10,605.15 पर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.36 अंकों की तेजी के साथ 34,753.47 पर खुला और 261.76 अंकों या 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 34,924.87 पर बंद हुआ।

दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,017.93 के ऊपरी और 34,700.52 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 242.87 अंकों की तेजी के साथ 15,904.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 197.60 अंकों की तेजी के साथ 17,151.43 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 19.2 अंकों की तेजी के साथ 10,533.05 पर खुला और 91.30 अंकों या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 10,605.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,628.05 के ऊपरी और 10,524.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। तेल और गैस (3.05 फीसदी), धातु (2.20 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.77 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.76 फीसदी) और वाहन (1.70 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के एक शेयर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.29 फीसदी) में गिरावट रही।

और पढ़ें: राज्य के पास पेट्रोल की कीमतों में कटौती करने की क्षमता: नीति आयोग

HIGHLIGHTS

  • शुक्रवार को देश के शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए 
  • सेंसेक्स 261.76 अंकों की तेजी के साथ 34,924.87 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 91.30 अंकों की तेजी के साथ 10,605.15 पर बंद हुआ

Source : News Nation Bureau

nifty BSE NSE sense
Advertisment
Advertisment
Advertisment